Saturday, August 15, 2020

प्रदेश में 46,410 हुए कुल संक्रमित, फरीदाबाद में 1 लाख की जांच पूरी, 90 फीसदी को नहीं है कोरोना

हरियाणा में अनलॉक-3 का 16वां दिन है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 46,410 पहुंच गई है। इनमें से 83.90 फीसदी मरीज यानि 38,939 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं फरीदाबाद जिले में 1 लाख मरीजों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें से 10 फीसदी मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

146 मरीजों की हालत बनी नाजुक
प्रदेश में 146 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 127 मरीजों ऑक्सीजन पर सांस ले रहे हैं तो 19 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि दोगुने मामले की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है।

फरीदाबाद में 90 फीसदी लोगों में नहीं कोरोना
फरीदाबाद में अभी तक 1 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 10 फीसदी ही पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 90 फीसदी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 10,913 केस फरीदाबाद में ही हैं। फरीदाबाद में ही अभी तक सबसे ज्यादा 151 लोगों की मौत हो चुकी है।

फरीदाबाद में ऑप्रेशन के इंतजार में करीब 500 मरीज
फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में कोरोना की वजह से अप्रैल महीने से छोटे-बड़े ऑप्रेशन बंद हैं। ऐसे में करीब 500 मरीजों को ऑप्रेशन का इंतजार है। चर्चा है कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह तक रोजाना ऑप्रेशन शुरू हो जाएंगे। इस संबँद में निदेशालय को पत्र लिखे जा चुके हैं।

प्रदेश में आए 796 नए मरीज आए
20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 131, गुड़गांव व पानीपत में 77-77, यमुनानगर में 71, अंबाला में 55, करनाल में 52, रोहतक में 51, हिसार व नारनौल में 43-43, पंचकूला में 42, सिरसा में 27, पलवल में 25, सोनीपत में 24, भिवानी में 23, कैथल में 22, झज्जर में 14, जींद में 10, नूंह में 4, फतेहाबाद में 3 तथा रेवाड़ी में 2 संक्रमित मिले।

591 मरीज ठीक हुए

इसके साथ ही फरीदाबाद में 180, अंबाला में 75, गुड़गांव में 65, पानीपत में 44, सोनीपत में 40, पलवल में 33, रोहतक में 31, हिसार में 23, भिवानी में 22, फतेहाबाद में 18, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 13, कैथल में 12, नारनौल में 7, झज्जर में 6, करनाल में 5, पंचकूला व नूंह में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत व यमुनानगर में 2-2, गुड़गांव व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

प्रदेश में 5.63 फीसदी पहुंचा पॉजिटिव रेट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 830477 पर पहुंच गया है, जिसमें 778189 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5878 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.90 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 32760 पर पहुंच गया है। कोरोना से 528 मौतों से मृत्युदर 1.14 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 528 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 528 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 378 पुरूष और 150 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 151, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 40, पानीपत में 32, रोहतक में 24, अंबाला में 21, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र 14-14, करनाल व झज्जर में 13-13, नूंह में 12, यमुनानगर, हिसार व पलवल में 10-10, सिरसा व भिवानी में 8-8, जींद में 6, फतेहाबाद में 4, पंचकूला में 3, कैथल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना की जांच के लिए एक मरीज का सैंपल लेते हुए डॉक्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ZjLhL

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: