Tuesday, July 7, 2020

दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले नाॅन कोविड मरीजों का भी रैपिड एंटिजन टेस्ट होगा अनिवार्य

कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए और संक्रमित हो रहे स्वास्थ्य कर्मियों के मद्देनजर अब अस्पताल आने वाले सभी मरीजों व अन्य का अनिवार्य रैपिड एंटिजन टेस्ट होगा। साथ ही ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण हैं, उनकी जांच को अनिवार्य बना दिया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव विक्रम देव दत्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्वास्थ्य कर्मी ऐसे लोगों का अनिवार्य रैपिड एंटिजन टेस्ट परीक्षण करवाएं जो हाई रिस्क में हैं। ऐसे मरीज जिसमें आईएलआई के लक्षण हैं। वे सभी रोगी जो एसआरआई के साथ भर्ती हुए। हाई रिस्क के सभी रोगी, कीमोथेरेपी के दौर से गुजर रहे मरीज, एचआईवी पॉजिटिव व इम्यूनोसप्रेस्ड रोगी शामिल है। इसके अलावा घातक बीमारी वाले मरीजों का भी टेस्ट होगा। साथ ही प्रत्यारोपण रोगियों का भी टेस्ट होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक, चिकित्सा अधीक्षक, निदेशक को आदेश का पालन करने का आदेश दिया है। अपने आदेश में स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना हो। अस्पताल आने वाले सभी संभावित मरीजों का अनिवार्य रैपिड एंटिजन टेस्ट हो। जिसके माध्यम से कुछ ही मिनटों में पता चल जाता है कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं।
यदि मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका इलाज होगा। वहीं डॉक्टरों की माने तो दिल्ली के अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी नॉन कोविड अस्पताल में मरीजों से या अन्य के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें बड़ी संख्या डॉक्टर और नर्सों की है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

खेलगांव कोविड सेंटर 150 बेड के साथ आज से होगा शुरू

कोरोना संक्रमितों को रखने के लिए अक्षरधाम के पास प्रस्तावित 480 बेड के कॉमनवेल्थ खेलगांव कोविड केयर सेंटर बुधवार से शुरू हो जाएगा। शुरुआत में सेंटर 150 बेड के साथ शुरू होगा। इसके बाद बेड की संख्या मरीजों के आने के अनुसार बढ़ाई जाएगी। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सेंटर का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rapid antigen test will also be compulsory for non-Kovid patients visiting Delhi's hospitals


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VYEnDY

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: