Tuesday, July 7, 2020

एम्स की नर्सिंग ऑफिसर से शादी का झांसा देकर 34 लाख ठगे, आरोपी सादिक अरेस्ट

फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा और बाद में होटल बिजनेस शुरु करने के बहाने करीब 34 लाख की ठगी। इस किरदार को निभाने वाले जालसाज को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। उसे विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश से दबोचा गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सादिक इमरान (40) के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी के पास से बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी और दस्तावेज उसके घर से जब्त किए हैं। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया पीड़िता ने इस मामले को लेकर महरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें उसने पुलिस को बहाया कि उसके पास फेसबुक अकाउंट से मोहम्मद सादिक इमरान ने दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजी।
उसके प्रोफाइल और फ्रैंड लिस्ट को चैक करने के बाद उसने दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनके बीच फोन पर बात होने लगी। आरोपी ने उसे शादी करने का ऑफर दिया और वह उसे टूर पर लेह लद्दाख भी ले गया। उसका विश्वास जीतने के बाद आरोपी ने उसे होटल बिजनेस शुरु करने का झांसा दिया। पीड़िता इसके लिए राजी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने उसके बैंक अकाउंट से लगभग 34 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। रकम अकाउंट में डालते ही आरोपी ने उससे दूरियां बनानी शुरु कर दी। फोन उठाने बंद कर दिए। इस मामले को लेकर महरौली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

आरोपी को विजयवाड़ा से किया गिरफ्तार

एसीपी रणबीर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस ने फेसबुक अकाउंट चैक किया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली। पता चला वह विजयवाड़ा आंधप्रदेश में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां पहुंच उसे किराए के मकान से दबोच लिया। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सख्ती दिखाते ही वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद पुलिस उसे दिल्ली ले आई। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया उसके पास वर्तमान में कोई काम नहीं था। अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए उसने जालसाजी की योजना बनायी और उसे अंजाम भी दे दिया। आरोपी ने दावा किया उसने होटल बिजनेस शुरु भी किया लेकिन उसे काम में घाटा हो गया था। बताया गया कि पीड़िता एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर नौकरी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
34 lakhs cheated by AIIM's marriage with nursing officer, accused Sadiq Arrest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gu89bI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: