Tuesday, July 7, 2020

विकास दुबे की तलाश में फरीदाबाद में छापेमारी, नहीं मिला काेई सुराग

कानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी एवं यूपी पुलिस का ढाई लाख रुपए का इनामी शातिर अपराधी विकास दुबे की तलाश में मंगलवार शाम यूपी एसटीएफ ने बड़खल इलाके के एक होटल में छापेमारी की, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। बताया जा रहा है पुलिस के आने की सूचना पर विकास दुबे यहां से फरार हो गया।

हालांकि फरीदाबाद पुलिस का कोई उच्चाधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दुबे फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र स्थित एक होटल में आकर रुका था उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार शाम करीब 4 बजे छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस बोलने को तैयार नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raid in Faridabad in search of Vikas Dubey, no clue found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iFYZuI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: