
कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद प्लाज्मा डाेनेट कर दूसरी की जान बचाने प्रेरित करने वाले डिस्पले बोर्ड सभी सरकारी और निजी अस्पताल के एंट्री गेट पर लगेगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किए। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव विक्रम देव दत्त ने इस संबंध में आदेश के साथ डिस्पले बोर्ड का साइज और उसकी फार्मेट भी शेयर किया। यह डिस्प्ले बोर्ड हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। 12 बाय 10 फीट के बोर्ड में सबसे ऊपर लिखा होगा कि अब आप किसी की जान बचा सकते है।
इसके बाद नीचे लिखा होगा कि कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट करके कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक कर सकता है। इसके बाद प्लाज्मा डाेनेट करने के लिए संपर्क करने वाला नंबर 1031 लिखा है। इसके अलावा एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो और सबसे नीचे दिल्ली सरकार के दिल्ली फाइट कोरोना वेबसाइट का लिंक दिया गया है। आदेश में कार्रवाई करने के लिए अस्पताल के एमएस/एमडी और डॉयरेक्टर को निर्देश दिए गए है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एक अन्य आदेश जारी कर सभी अस्पताल से मरीज के डिस्चार्ज होने पर एक प्रोफार्मा भराने को कहा है। इसका उद्देश्य मरीज या उनके रिश्तेदार से प्लाज्मा डाेनेट करने संबंधी जानकारी प्राप्त करना है।
कोरोना वायरस से संक्रमित महिला सफाई कर्मी की मौत
कोरोना से संक्रमित एक और महिला सफाई कर्मी की मौत हो गई है। वजीराबाद गांव की रहने वाली 53 साल यह महिला सफाई कर्मी सिविल लाइन जोन अंतर्गत निगम वार्ड 12 एन (तिमारपुर) में तैनात थी। सफाई कर्मी की मौत के बाद भी निगम प्रशासन ने मामले को दबाए रखा। बताया जा रहा है कि सफाईकर्मी की मौत 7 दिन पहले हुई है, जिसकी जानकारी मंगलवार को दी गई। निगम अधिकारियों का कहना है कि गीता नाम की इस महिला सफाई कर्मचारी की तबियत खराब होने पर 21 जून को संत परमानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अस्पताल में उसका 10 दिन तक इलाज चला, लेकिन गीता की हालत में सुधार नहीं हुआ और 30 जून की सुबह इस महिला सफाई सैनिक की मौत हो गई।
24 घंटे में मिले 2008 नए केस, 50 की मौत
दिल्ली में कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2008 नए मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2129 कोरोना संक्रमित ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 2 हजार 831 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। अब तक कोरोना से 3 हजार 165 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक 74 हजार 217 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। अभी दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 449 एक्टिव केस है। इसमें से 16 हजार 608 मरीज होम आइसोलेशन में है। दिल्ली के अलग-अलग कोविड अस्पताल में 15 हजार 301 बेड है। इसमें से 10 हजार 298 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 7 हजार 869 बेड में से 6 हजार 181 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 544 बेड में से 402 बेड अभी खाली है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दिन में दिल्ली में करीब 22 हजार टेस्ट हुए। इसमें रैपिड एंटिजन टेस्ट 13 हजार 653 और आरटीपीसीआर टेस्ट 8 हजार 795 हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZM6lEe
0 comments: