Friday, July 31, 2020

कोरोना के दौरान दिल्ली सरकार ने जनता को भाग्य भरोसे छोड़ा : आदेश गुप्ता

दिल्ली में लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या का श्रेय लेने को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी जंग जारी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया प्रमुख अशोक गोयल के साथ प्रेसवार्ता कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला। गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू करने में दिल्ली सरकार शुरू से ही नाकाम साबित हुई है।

जब दिल्ली में कोरोना का संख्या बढ़ रही थी तब दिल्ली सरकार ने जनता को भाग्य भरोसे छोड़ दिया था। गुप्ता ने बताया कि तब गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए खुद पहल कर सबकुछ अपने हाथ में लिया। तब से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से घटती गई। कोरोना मरीजों की रिकवरी में तेजी से वृद्धि आई जिससे अस्पतालों में बेड खाली होते गए।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों के सामने केजरीवाल सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलने के लिए आज का ही दिन हमने इसलिए चुना क्योंकि 9 जून को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। और कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना मामले होंगे। जिसके बाद दिल्ली में डर और भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। उससे पहले उन्होंने भूमिका बनाई और केंद्र से 5000 करोड रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि जब लोग परेशान थे इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3glFk1i

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: