Wednesday, July 1, 2020

बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक को बनाया बंधक कैब लूटकर हो गए फरार, केस दर्ज

कंझावला इलाके में बदमाशों ने गुड़गांव से सोनीपत जाने के लिए कैब बुक कराई, फिर हथियार के बल पर चालक को बंधक बनाकर उससे कैब लूट ली। चालक से लूटपाट कर बदमाश उसे सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान निम बहादुर परियार (25)के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। निम बहादुर परियार परिवार के साथ गांव चक्कारपुर, गुड़गांव में रहता है। वह यादव टूर एंड ट्रैवलर में गुड़गांव में इनोवा कार चलाता है। निम बहादुर ने पुलिस को बताया कि 24 जून को गुड़गांव के बाटा शोरुम बिल्डिंग एमजी रोड़ सेक्टर-17 से सोनीपत और वापिस गुड़गांव के लिए कैब बुक की थी। इसकी सूचना कैब मालिक संजय शाह ने रात 8.30 मोबाइल पर दी कि एमजी रोड़ से सोनीपत के लिए सवारी ले जानी है।

एमजी रोड पहुंचा तो एक युवक जिसने अपना नाम अंकित बताया और एक अन्य दूसरा लडका कैब में बैठ गए। जब चालक कैब लेकर दिल्ली के पीरागढ़ी पहुंचा तो अंकित ने कहा उन्हें पानी लेना है। वह पानी लेकर वापिस कैब में बैठ गया। जब घेबरा मोड की तरफ जा रहे थे तो अंकित ने प्रेम प्याऊ से सुलतानपुर डबास गाडी ले चलने के लिए कहा। वह गाडी के गांव के पास बने फार्म हाउस में गाडी ले गया। वहां पहले से एक कार के पास 4-5 आदमी खड़े थे। उनमें से एक युवक ने मुझे कैब से नीचे उतरने को कहा। विरोध करने पर उसने पिस्टल निकाल ली। उसके बाद मोबाइल, रुपए व अन्य कागजात छीन लिए।

इसके बाद वे मुझे एक गैराज में ले गए,जहां उन्होंने कैब मे जीपीएस के बारे में पूछा। मना करने पर उन्होंने थप्पड़ मारे और कई घंटों तक बैठा कर रखा। इसके बाद उन्होंने मुझे कैब में बिठाया और माजरा डबास के पास उतारकर फरार हो गए। उन्होंने मेरा मोबाइल वापिस दे दिया, लेकिन उसमें से सिम निकाल लिया था। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस और मालिक को दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NKFy5p

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: