Wednesday, July 1, 2020

बब्बर खालसा नेता वाधवा सहित 9 खालिस्तानी आतंकी घोषित

केंद्र सरकार ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता वाधवा सिंह सहित 9 लोगों को खालिस्तानी आतंकी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को घाेषित आतंकियाें के नामाें की सूची जारी की। इसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठन सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख लखबीर सिंह का भी नाम शामिल है। इन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओंके तहत यह कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि ये लोग सीमा पार और विदेशी धरती से आतंकवाद से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल थे। इन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओंके तहत यह कार्रवाई की गई है।

ये हैं आतंकी सूची में शामिल

  1. वाधवा सिंह बब्बर: बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का नेता
  2. लखबीर सिंह: इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख
  3. रणजीत सिंह: खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख
  4. परमजीत सिंह: खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख (सभी पाक आतंकी संगठन)
  5. भूपिंदर सिंह भिंडा,
  6. गुरमीत सिंह बग्गा: जर्मनी के आतंकी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ का प्रमुख सदस्य
  7. गुरपतवंत सिंह पन्नून: अमेरिका के गैरकानूनी एसोसिएशन ‘सिख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख सदस्य
  8. हरदीप सिंह निज्जर: कनाडा में ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ का प्रमुख
  9. परमजीत सिंह: ब्रिटेन में ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ का प्रमुख।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iq6vd4

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: