Monday, July 20, 2020

फरीदाबाद और पलवल में हर साल खुलेंगे दस सीएनजी पंप, 15 हजार वाहनों को होगा फायदा

आने वाले समय में फरीदाबाद और पलवल जिले में सीएनजी भराने के लिए वाहन चालकों को लंबी लाइनों में नहीं लगाना पड़ेगा। सरकार ने इन दोनों जिलों में करीब 60 पंप खोलने की मंजूरी दे दी है। हर साल दोनों जिलों में 10 पंप खोले जाएंगे। छह साल में 60 पंप खोलने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसके लिए जगह को फाइनल करना शुरू कर दिया है। हर साल दस सीएनजी पंप खुलने से 12 से 15 हजार वाहन चालकों का इसका फायदा मिलेगा।

अभी फरीदाबाद और पलवल जिले में कुल 20 सीएनजी पंप हैं। दोनों जिलों में सीएनजी वाहनों की संख्या अधिक होने से पंपों पर गैस भराने के लिए वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं। सबसे अधिक बुरा हाल पलवल जिले का है। माना जा रहा है कि अधिक पंप खुलने से वाहन चालकों काे लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। दोनों जिलों में जिन 60 सीएनजी पंप खोलने की योजना है उनमें से कुछ प्राइवेट कंपनियों को दिया जाएगा और कुछ इंडियन ऑयल कंपनी के साथ मिलकर संचालन किया जाएगा।

डीजल और पेट्रोल की अपेक्षा सीएनजी सस्ता होने के कारण मांग अधिक

डीजल-पेट्रोल की अपेक्षा सीएनजी सस्ती होने से इसकी मांग अधिक है। इसके अलावा अब अधिकांश गाड़ियों में सीएनजी किट भी लगी हुई आ रही हैं। ऐसे में वाहन चालक डीजल-पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी का भी प्रयोग कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो डीजल 73.90 रुपए और पेट्रोल 78.79 रुपए प्रति लीटर है। जबकि सीएनजी 35.65 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिल रही है। आन एवरेज डीजल और पेट्रोल से अलग अलग किस्म की गाड़ियों का एवरेज 5-6 किलोमीटर से 20-21 किलोमीटर तक होता है। जबकि यही एवरेज सीएनजी में भी मिल रहा है, वह भी आधे रेट में। इसलिए सीएनजी पंपों पर वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं।

सभी प्रमुख सड़कों व हाइवे को किया जाएगा कवर: अड़ानी ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट भासित ढोलकिया ने बताया कि छह साल में कंपनी को 60 सीएनजी पंप खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पलवल में कंपनी ने होडल, हथीन और नूहं तक के इलाकों को कवर करेगी। इसके अलावा पलवल से अलीगढ़ रोड, होडल में यूपी करमन बार्डर, केएमपी, केजीपी और दिल्ली मथुरा रोड समेत अन्य प्रमुख सड़कों को कवर किया जाएगा।

स्टेशन के लिए इन स्थानों पर दी जाएगी डीलरशिप: कंपनी के अधिकारी ने बताया कि प्लानिंग के अनुसार फरीदाबाद-सोहना रोड, नूंह-मंडकोला-पलवल रोड, सोहना-बल्लभगढ़-तिगांव रोड, पलवल-अलीगढ़ रोड, होडल-भिडूकी-हसनपुर रोड, मोहना-अरूआ-चांदपुर-मंझावली रोड, फरीदाबाद (खेड़ी पुल)-जसाना-चीरसी-मंझावली रोड और सूरजकुंड रोड पर डीलरशिप दी जाएगी।

करीब 6 साल तक दस पंप हर साल खुलेंगे

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद और पलवल में 6 साल तक हर साल 8-10 सीएनजी पंप खोले जाएंगे। इनके खुलने से हर साल करीब 12 से 15 हजार वाहनों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया वर्तमान में फरीदाबाद में 17 और पलवल में 3 पंप संचालित हो रहे हैं। सामान्य दिनों में इन दोनों जिलों में करीब 28 से 30 हजार वाहनों में गैस भरी जाती है। अब चूंकि कोरोना काल में वाहनों का मूवमेंट कम है। इसलिए खपत आधी हो गई है। उन्होंने बताया कंपनी की प्लानिंग के अनुसार नेशनल हाइवे सहित 7 मुख्य सड़कों व ग्रामीण एरिया की सड़कों पर सीएनजी स्टेशन स्थापित करने को डीलरशिप दी जाएगी। डीलरशिप लेने वालों को कंपनी के साथ एग्रीमेंट करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फरीदाबाद. शहर स्थित सीएनजी पंप। फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39f44pd

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: