Thursday, June 25, 2020

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर एनएचएम संघ ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा, आशा वर्कर यूनियन व स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारी संघ ने सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर अपनी मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नोहरा ने की।

संचालन एनएचएम प्रदेश महासचिव हरि राज ने किया। इस प्रदर्शन को एसकेएस के विभिन्न संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. वीरेंदर यादव को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के समय सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश नोहरा, एनएचएम के प्रदेश महासचिव हरि राज, आशा वर्कर यूनियन की जिला अध्यक्ष मीरा कुमारी, एनएचएम जिला उपाध्यक्ष मयंक गोयल, कवल यादव उपस्थित रहे।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हरि राज ने कहा कि ये जो बेलगाम अधिकारी हैं, ये सरकार की बदनामी करवाने का कोई मौका नही छोड़ते। इस कोविड 19 की महामारी के मौसम में सभी एनएचएम कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ ये अधिकारी कभी तो बेंचमार्क की शर्त लगा देते हैं और कभी एफिडेविट का पंगा डाल देते हैं।

अब कोई इन अधिकारियों से ही पूछे कि एक जुलाई को जब सभी कर्मचारी एफिडेविट बनवाने चले जायेंगे तो उस दिन काम कौन करेगा और उस दिन होने वाले जान माल के नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BAzQQV

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: