Thursday, June 25, 2020

अरावली में अवैध निर्माण रुकवाने पहुंचे वन दरोगा को भूमाफिया ने पीटा

अरावली वन क्षेत्र के अनखीर में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास अवैध निर्माण व कब्जा रुकवाने पहुंचे एक वन दरोगा को भूमाफिया ने लाठी व डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचे वन दरोगा ने घटना की सूचना दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया! हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वन दरोगा ने भूमाफिया संदीप चपराना पर अवैध कब्जा करने और उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
वन दरोगा बुधराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सूरजकुंड ब्लॉक में वन क्षेत्र का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान राधा स्वामी सत्संग के पास खसरा नंबर 19 के कीला नं 4, 5, 6 व 7 तथा खसरा नं. 20 के कीला न. 1 व 10 में भू-माफिया सन्दीप चपराना अवैध रूप से माइनिंग कर पत्थर तोड़कर दीवार का निर्माण करा रहा था।

दरोगा ने दीवार के कार्य को रुकवा कर अवैध निर्माण के फोटोग्राफ लिए। इसी दौरान भू-माफिया सन्दीप चपराना के गुंडों ने डंडो से उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। हमलावरों ने दरोगा को मरा समझकर फरार हो गए। वह किसी तरह पुलिस के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।

वन दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भूमाफिया समेत अन्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना, सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31m4wQH

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: