Sunday, June 28, 2020

होम आइसोलेशन में रहने वालों का करें सहयोग, मरीज खुद को अकेला न समझें

कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की मदद के लिए प्रशासन ने आरडब्ल्यूए से मदद मांगी है। आरडब्ल्यूए से कहा है कि वह ऐसे मरीजों की हरसंभव मदद करें। उनका हालचाल फोन के माध्यम से पूछते रहें। जरूरत का सामान उपलब्ध कराने में सहयोग करें। जिससे कोई मरीज खुद को अकेला न समझे। डीसी यशपाल यादव सेक्टर-8 में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीसी ने कहा कि आरडब्लूए के सभी पदाधिकारी व सदस्य सकारात्मक सोच के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हरसंभव सहयोग करें। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से कराए जा रहे फेमिली आईडी व हेल्थ सर्वे में भी सहयोग करने तथा सही व पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की भी अपील की।

डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में परिवार पहचान पत्र व स्वस्थ हरियाणा के संबंध में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां सर्वे कार्य कर रही हैं। जिले में अभी तक फेमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 9 हजार 153 परिवार कवर हुए हैं। जबकि स्वस्थ हरियाणा सर्वे के तहत 13 हजार 482 हाउसहोल्ड कवर हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ab3FXS

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: