Friday, May 1, 2020

वर्करों को नहीं मिल रहा वेतन, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से मिले एनआईटी के विधायक

एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने फरीदाबाद के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले श्रमिकों को लॉकडाउन की अवधि का पूरा वेतन दिलाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी संस्थान अपने श्रमिकों के वेतन में कटौती न करे।
विधायक नीरज शर्मा ने मंत्री से कहा कि उनकी विधानसभा एनआईटी क्षेत्र में ज्यादातर श्रमिक रहते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि किसी भी कर्मचारी का लॉकडाउन की अवधि का वेतन नहीं काटा जाएगा। इसके बावजूद हमारे पास ऐसी लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि औद्योगिक संस्थान अपने श्रमिकों के वेतन में कटाैती कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि कई ऐसे संस्थान हैं जो अपने कर्मचारियों का ईएसआई और पीएफ तो काटते हैं लेकिन उसे जमा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस पूरे मामले की अपने स्तर पर गोपनीय जांच कराने और श्रमिकों को लॉकडाउन की अवधि का वेतन दिलाने का आदेश राज्य सरकारों को देने की मांग की।

लॉकडाउन में अब तक 742 शिकायतें मिल चुकी हैं

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गंगवार को बताया कि वेतन को लेकर उन्हें अभी तक 742 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। ये शिकायतें लॉकडाउन की अवधि का वेतन न देने, ईएसआई और पीएफ का पैसा जमा न करने से संबंधित हैं। इन सभी शिकायतों को गोपनीय रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers not getting salary, NIT MLA met Union Labor and Employment Minister


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aWdBRs

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: