भाजपा ने लाॅकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए अनाज को राशन की दुकानों पर बांट कर दिल्ली सीएम केजरीवाल पर अपनी राजनीति चमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली के 18 लाख राशन कार्डधारकों के माध्यम से 71-72 लाख लोगों को वितरित के लिए चावल और गेंहू प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत द्वारा एफसीआई के गोदामों से राशन डीलर्स को भेजा जा रहा है। इसके बावजूद लॉकडाउन में काम करने के बजाय मुख्यंमत्री राजनीति कर रहे है। इन राशन की दुकानों पर दिल्ली सीएम का फोटो लगा रहे है। तिवारी ने कहा कि अनाज केन्द्र सरकार के द्वारा भेजा जा रहा है कि तो सीएम के फोटो के साथ प्रधानमंत्री मोदी की भी फोटो दिल्ली सरकार के द्वारा लगाई जानी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि हम इस मामले में बिना विवाद किए दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजनीति नहीं अपील करने की मांग करेंगे। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों को अपने पार्टी के फंड से कुछ दान कर अपना फोटो लगवाए तो उन्हें आपत्ति नहीं है अन्यथा लॉकडाउन में भोजन जैसी सेवा में राजनीति नहीं करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही तिवारी ने कहा है कि वो सीएम को पत्र लिखकर उन 500 कम्यूनिटी किचन का पता फिर से मांगेगी। जहां जरूरतमंदो को बांटने वाली भोजन बनवा रही है। जिससे दिल्ली के सातों सांसद भी वहां जाकर भोजन की गुणवत्ता को देख सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SpctQ0
0 comments: