
गुड़गांव में लॉकडाउन 4.0 की शुरूआत तीन दिन पहले हुई है। सरकार द्वारा बाजारों में दुकानें खोले जाने की ढील दिए जाने से सड़कों से लेकर शहर के सबसे व्यस्ततम सदर बाजार में भी भीड़ बढ़ गई है। यही नहीं सड़कों पर भी 50 फीसदी से अधिक गाड़ियां निकलने लगी हैं। गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस पर भी 30 फीसदी तक गाड़ियां चलने लगी हैं। इसके साथ ही पॉल्यूशन का स्तर भी बढ़ गया है। पिछले दो महीने से गुड़गांव में मॉडरेट तक पॉल्यूशन का स्तर ऊपर नहीं गया था, लेकिन बुधवार को गुड़गांव में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में पहुंच गया।
हालांकि गुरुवार को हवा की रफ्तार बढ़ जाने से कुछ राहत मिली और पॉल्यूशन का स्तर 210 तक दर्ज किया गया। शहर के सदर बाजार में गुरुवार को 50 फीसदी दुकानें खुली हुई मिली। केवल रेस्टोरेंट, ढाबे व कुछ कपड़े की दुकानें बंद मिली, जबकि बुक सेलर, मैकेनिक, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिक, फल, सब्जी आदि की दुकानें खुली रही। इसके अलावा सदर बाजार में पिछले दो महीने के बाद पहली बार भीड़ दिखाई दी।
सुबह के समय बढ़ रहा पॉल्यूशन का स्तर
गुड़गांव में गुरुवार सुबह हवा की रफ्तार कम रहने के कारण हल्की धुंध छाई रही। लेकिन दोपहर तक हवा की रफ्तार बढ़ने से यह धुंध कम हो गई। सुबह 10 बजे तक पॉल्यूशन का स्तर (एयर क्वालिटी इंडेक्स) गुड़गांव में 200 के पार रहा। दोपहर तक इंडेक्स घटकर 50 तक दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XdZPos
0 comments: