दुनियाभर में इस वक्त कोरोना का खौफ फैला है। लोग इस कदर डरे हैं कि सपने में भी कोरोना ही दिख रहा है। लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए भी हल्की खांसी या बुखार होने पर वह इलाज का रास्ता पूछ रहे हैं। कोरोना के इलाज के बारे में जानने के लिए लोग इन दिनों इहबास अस्पताल की ओर से शुरू की गई हेल्पलाइन पर फोन कर इलाज के बारे में पूछ रहे हैं। हालांकि, अस्पताल की ओर से जिसे इलाज की जरूरत है, उसे ही अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है।
आम लोगों की कोरोना संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शुरू की थी हेल्पलाइन
दिल्ली में कोरोना की दस्तक के साथ ही इहबास अस्पताल ने आम लोगों की कोरोना संबंधी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। अस्पताल का मानना था कि जिस तरह से बीमारी फैल रही है। लोग उसके बारे में सुनकर और जानकर तनाव में आ सकते हैं। इस तनाव को कम करने और उन्हें ठीक सलाह देकर इलाज के लिए भेजना है। अभी हाल ही में अस्पताल ने कोरोना के इलाज में लगे मेडिकल स्टाफ और पुलिस के लिए भी हेल्पलाइन शुरू की है।
आम लोगों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन पर अब तक 50 से ज्यादा लोग पूछताछ कर चुके हैं। वहीं कोरोना वॉरियर्स की हेल्पलाइन पर अभी कम लोगों ने सलाह ली है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. निमेष देसाई ने कहा कि हेल्पलाइन लोगों और कोरोना वारियर्स के लिए शुरू की गई हैं। यदि उन्हें कोई समस्या है तो हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर समाधान लें।
कोरोना से जुड़े सवाल : जिनके जवाब आप जानना चाहते है
लॉकडाउन के बाद से मैं घर पर हूं। पिछले दो-तीन दिन से मुझे खांसी हो रही है, हल्का सा बुखार भी हो गया है। डर लग रहा है कहीं कोरोना तो नहीं। मुझे कोरोना होने का सपना आया। क्या करूं, कहां इलाज कराऊं।-युमना विहार में रहने वाले टीचर का सवाल
यदि आप घर पर ही हैं और किसी पॉजिटिव के संपर्क में नहीं आए और विदेश से वापस नहीं लौटे हैं तो इस बात की संभावना कम है कि आपको कोरोना होगा। फिर भी पास के किसी डॉक्टर से खांसी-बुखार की दवा लें और यदि फिर भी ठीक नहीं होते तो एक सप्ताह फिर फोन करके सलाह ले सकते हैं।
अस्पताल में बहुत से मरीज आ रहे हैं। वार्ड में ड्यूटी भी कर रही हूं। इलाज में पूरी सावधानी बरत रही हूं। मुझे कोरोना तो नहीं हो जाएगा। -प्राइवेट अस्पताल में काम करनी वाली नर्स का सवाल
मरीजों के बीच काम करते हुए रिस्क तो है लेकिन सावधानी बरतते हुए काम करेंगे तो दिक्कत नहीं। यह वहम मन से निकालकर काम करें।
सुबह 8 से रात 8 बजे तक फोन कर काउंसलिंग करा सकते हैं
आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर: 9868396841
कोरोना वॉरियर्स के लिए नंबर: 9868396802, 9868396859
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WwxqK7
0 comments: