Sunday, May 31, 2020

राजधानी में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 नए मामले, 416 मरीज ठीक हुए

राजधानी में लगातार चौथे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब तक 19844 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 416 मरीज ठीक हुए। अब तक 8478 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए है। वहीं, गत शनिवार को एक दिन में 13 मरीजों की मौत हुई। वहीं, डेथ ऑडिट कमेटी ने पुरानी 44 मौतों को भी कोरोना से होना माना है। इसके साथ ही 57 मौतों के साथ अब तक 473 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 10893 सक्रिय कोरोना मरीज है।

तारीख नए केस मौत
19मई 500 6
20मई 534 10
21मई 571 18
22मई 660 14
23मई 591 23
24मई 508 30
25मई 635 15
26मई 412 12
27मई 792 15
28मई 1024 13
29मई 1106 82
30मई 1165 16
31 मई 1295 57

13 दिन में बढ़े 10089 नए केस

लॉकडाउन 4.0 शुरू के 13 दिन में कोरोना के 10089 मामले बढ़ गए। यह संख्या दिल्ली में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8478 से भी ज्यादा है। बता दें दिल्ली में 17 मई को कोरोना के 9755 मामले ही थे। वहीं, दिल्ली में अब तक 2 लाख 12 हजार 784 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। बता दें दिल्ली में सरकार हल्के लक्ष्ण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रख रही है। ऐसे करीब 5781 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में है।

डीडीजी और दिल्ली कोविड सेल में तैनात डॉक्टर कोरोना संक्रमित

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में तैनात डीडीजी डा. अनिल कुमार 26 मई से दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती है। जिसकी पुष्टि सफदरजंग अस्पताल के पीआरओ दिनेश नारायण ने नहीं की, भास्कर को पड़ताल में पता चला कि डा. अनिल कुमार उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम में रहते हैं। वहीं पर उन्हें जांच में कोरोना पॉजेटिव पाई गई थी। वे सफदरजंग कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हो गए।

डेथ की रिपोर्ट न देने पर चार अस्पताल को नोटिस

दिल्ली सरकार ने अस्पताल में कोरोना संक्रमित/संदिग्ध की मौत होने पर स्टेट सर्विलांस सेल को प्रतिदिन शाम 5 बजे तक मृतक की केस सीट देने के दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के आदेश का उल्लंघन करने का दोषी माना है। इसको दिल्ली सरकार के लोक नायक और केंद्र सरकार के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल अस्पताल से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A total of 1295 new cases, 416 patients were cured in 24 hours in the capital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3exa1iI

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: