Friday, May 1, 2020

अब तक 1167 मरीज ठीक हुए, यानी कोरोना पॉजिटिव हर तीसरा मरीज हो रहा है ठीक

दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 3738 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1167 पहुंची। यानी कोरोना पॉजिटिव हर तीसरा मरीज ठीक हो रहा है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया है। कोरोना के संबंध दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 223 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस दौरान दो मरीजों की मौत भी हो गई। मौत का आंकड़ा बढ़कर अब पहुंच गया है। 24 घंटे में 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की तादाद 2510 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 3738 मरीजों में से 2508 की उम्र 50 साल से कम है। 643 की उम्र 60 और उससे ज्यादा है, जबकि 587 की उम्र 50-59 साल के बीच है। कोरोना से मरने वाले 61 में से 52 पहले से बीमार थे।

सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 1.63 फीसदी बताई है। इसमें 4.82 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं। 3.24 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.44 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कुल 869 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 49 और वेंटिलेटर पर 5 मरीज हैं।

सबसे ज्यादा लोकनायक में 301 मरीज भर्ती हैं। कोरोना केयर सेंटर में 767 भर्ती हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुल्तानपुरी में 149 मरीज हैं। सरकार ने एंबुलेंस के लिए कैट्स एंबुलेंस के 102 नंबर के अलावा 4 अन्य नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोग एंबुलेंस बुलवा सकते हैं। ये नंबर हैं-7291000071, 7291000078, 7291000093, 7291000094। इन पर फोन कर एंबुलेंस सेवा का फायदा लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35oeYXT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: