Tuesday, April 28, 2020

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीएम राहुल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

दक्षिण पश्चिम जिला डीएम की पीएस की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कापासहेड़ा स्थित डीएम दफ्तर के सभी कर्मियों को आइसोलेशन में भेजकर स्टाफ के 17 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि डीएम का भी सैंपल लिया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन अभी डीएम कुछ दिन आइसोलेशन में ही रहेंगे।

जिला प्रशासन ने कहा है कि अभी बाकी लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उधर, दिल्ली में सरकारी और निजी लैंब में अब तक 43370 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। इसमें से 3314 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए है। वहीं, 36195 लोगों के सैंपल निगेटिव आए है।

वहीं, 3295 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों अस्पताल में कुल 693 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है। इसमें से 53 गंभीर मरीज आईसीयू में है और 12 मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके अलावा 788 पॉजिटिव केस कोविड केयर सेंटर में भर्ती है।

वहीं, 212 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती है। इधर, मंगलवार तक 101 कंटनेमेंट जोन बन गए है। इसमें कुल आबादी 4 लाख 29 हजार 728 कवर है। कंटेनमेंट जोन से 6972 सैंपल अब तक जांच करने लिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8YTBi

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: