कोरोना पॉजिटिव महिला को रेस्क्यू कराने के चलते दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की हेल्पलाइन नंबर 181 वैन का ड्राइवर और काउंसलर को मंगलवार को क्वारेंटाइन किया गया। साथ ही डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने एनएनकाटजू थाना के स्टाफ और महिला के संपर्क में आने वाले उसके परिचित और रिश्तेदारों की भी क्वारेंटाइन कर जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है।
आयोग की तरफ से बताया गया कि 24 अप्रैल को एक महिला ने शिकायत की उसके माता-पिता ने उसको लॉकडाउन के पहले से रोहिणी स्थित घर में कैद करके रखा है। पीड़ित ने बताया कि उसने पानीपत निवासी एक व्यक्ति से मर्जी से शादी की है, उसके माता-पिता शादी के खिलाफ हैं।
पीड़िता की शिकायत पर आयोग की टीम ने केएन काटजू पुलिस के साथ मिलकर लड़की को रेस्क्यू कराया और पीड़ित की पति के साथ रहने की इच्छा पर उसके पति से बात की। उसके पति ने महिला को लेने आने की हामी भरी और उसके रिश्तेदार के घर भेजने को कहा। जहां टीम ने उसको भेज दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YfxqAk
0 comments: