एनसीआर में रहने वाले पुलिसकर्मियों को पड़ोसी राज्याें से आना-जाना पड़ता है। दूसरी ओर वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए दिल्ली के आसपास के राज्यो ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने अपने एक हजार जवानों को दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था 30 जगहों पर की गई है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि आने-जाने से बचने के लिए दिल्ली में 60 स्थानों पर करीब एक हजार पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। दिल्ली-एनसीआर में करीब 30 फिसदी दिल्ली पुलिस कर्मचारी रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए अधिक स्थानों की पहचान की जा रही है। इन पुलिसकर्मियों के परिवार से संपर्क करने और उनकी हालचाल पूछने के लिए एक हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3pdoS
0 comments: