Wednesday, April 29, 2020

सीबीएसई 10वीं की 6 विषयों की परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्वी जिला के छात्रों की होंगी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने बुधवार को फिर से स्पष्ट किया है कि 10वीं या 12वीं की मुख्य परीक्षाएं ली जाएंगी। 1 अप्रैल को जिन विषयों की परीक्षा लिए जाने का फैसला किया गया था, उसमेंकोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन उसकी तारीख को लेकर कोई ऐलान करने की स्थिति में 3 मई के बाद के हालात देखने के बाद होंगे।

10वीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए ही होगी। यहां सीएएस विरोध प्रदर्शन के बाद दंगा फसाद हुआ था जिससे परीक्षाएं आयोजित नहीं कर पाए थे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बयान जारी करके कहा है कि बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा लिए जाने व 1 अप्रैल को जारी नोटिस में तय प्रावधानों में कोई फैसला नहीं बदला है। छात्र व अभिभावक सोशल मीडिया पर चलने वाले अफवाहों पर ध्यान ना दें। परीक्षाएं जब भी ली जाएंगी, उससे कम से कम 10 दिन पहले सूचना दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Skyqjb

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: