अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पुराने मरीजों का फोन के जरिए इलाज कर रहा है। अभी तक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वाले को ही इलाज मिल रहा था। प्रशासन ने मरीजों के लिए फोन के जरिए अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा शुरू की है। ऐसे मरीज जिनका एम्स में इलाज चल रहा है और वह डॉक्टर से बात करना चाहते हैं वे 9115444155 पर फोन कर टेली कंसलटेशन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
इधर, दो दिन में शुरू होगी सिर्फ बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन 1077
बुजुर्गों के लिए सरकार की हेल्पलाइन सेवा 1077 हाजिर रहेगी। डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) को उचित इंतजाम करने होंगे, ताकि 24 घंटे में कभी भी बुजुर्ग हेल्पलाइन पर फोन करें तो उन्हें सहायता मिले। मुख्य सचिव विजय देव ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया था कि दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन सुविधा शुरू नहीं की है, जबकि दिल्ली पुलिस ने कर दी है। सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया था कि अगले दो दिनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YkZGBH
0 comments: