कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी जारी है। दिल्ली पुलिस ने 1 से 15 अप्रैल के बीच शराब तस्करों के खिलाफ 147 मामले दर्ज कर करीब 155 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों से करीब 18556 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है।
ज्यादातर मामलों में तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में ऊंचे दामों में बेच रहे हैं।लॉक डाउन होने की वजह से दिल्ली में शराब की दुकानें बंद है। ऐसे में तस्कर हरियाणा से चोरी छिपे अवैध शराब लाकर दिल्ली में उसे सप्लाई कर रहे हैं। तस्कर दिल्ली में ऊंचे दामों में शराब बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।शराब तस्कर खुलेआम काम कर रहे हैं इसका अंदाजा अप्रैल के पहले पखवाड़े में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामलों को देखकर लगाया जा सकता है।शराब तस्करी के ज्यादातर मामले बाहरी, बाहरी नार्थ, द्वारका, रोहिणी, उत्तर पश्चिम और पश्चिम जिले में सामने आए हैं। इन्हीं जिलों में ज्यादातर तस्करों की गिरफ्तारी और इनसे शराब की बरामदगी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zF2I9A
0 comments: