Tuesday, March 24, 2020

रेसलिंग फैंस WWE ऐप पर फ्री में देख सकेंगे पुराने ईवेंट्स, बिना लाइव ऑडियंस के होगा इस साल रेसलमेनिया

हॉलीवुड डेस्क. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के फैंस अब पुराने रेसलमेनिया ईवेंट्स फ्री में देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक फैंस WWE ऐप पर रजिस्टर कर रेसलिंग वीडियोज देख सकते हैं। कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले रेसलमेनिया बिना लाइव ऑडियंस के आयोजित किया जाएगा।

WWE के वेबसाइट पर जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक, कंपनी रेसलमेनिया के अलावा रॉयल रंबल, सर्वाइवर सीरीज, समर स्लैम, एनएक्सटी टेकओवर, एनएक्सटी यूके टेकओवर, WWE24 डॉक्यू सीरीज, मंडे नाइट रॉ, फ्राइडे नाइट स्मैक डाउन जैसे कई ईवेंट्स फ्री में देखे जा सकते हैं।

रेसलमेनिया की जगह बदली गई
कंपनी ने कोरोनावायरस को देखते हुए इस साल आयोजित होने वाले रेसलमेनिया की जगह बदली है। पहले बड़े स्टेडियम टेम्पा बे में होने वाले ईवेंट को ऑरलांडो स्थित ट्रेनिंग फैसिलिटी में शिफ्ट किया है। इस दौरान कोई ऑडियंस मौजूद नहीं होगी। हालांकि इस साल होने वाली रेसलमेनिया को यूजर्स फ्री में नहीं देख पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WWE: Fans can watch free events on APP| Wrestlemania will have no audience


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bn36Hk

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: