Tuesday, March 24, 2020

कैलिफोर्निया से लौटीं नीतू चंद्रा ने बताया, 'वहां रहना मुश्किल, खाने-पीने का सामान भी कम है'

बॉलीवुड डेस्क.कोरोनावायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए नीतू चंद्रा कैलिफोर्निया, यूएसए से इंडिया लौट आई हैं। वह वहां अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में इंडिया लौट आईं क्योंकि उनके पेरेंट्स कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से परेशान थे। नीतू ने अपनी कैलिफोर्निया यात्रा का अनुभव एक इंटरव्यू में शेयर किया है।


नीतू ने कहा, वहां रहना मुश्किल: 35 साल की नीतू ने कहा, 'वहां सब कुछ बंद हो रहा था, रेस्त्रां से लेकर बार और वर्कप्लेस भी बंद हो गए थे। हमें खाने के लिए लिमिटेड सामान ही दिया जाता था और अगर और मांगों तो वो कहते थे-कल आना। परिवार से दूर रहकर वहां सर्वाइव करना मुश्किल है।'


नीतू ने आगे कहा, 'मेरे पेरेंट्स ने कहा था कि इंडिया में स्थिति खराब हो, सब लॉक डाउन हो जाए, इससे पहले यहां आ जाओ। अंदाजा है कि अप्रैल तक कैलिफोर्निया में 65% जनता इस बीमारी से प्रभावित होगी। मैं कैलिफोर्निया में रह रहे अपने दोस्तों के लिए चिंतित हूं और उन्हें वीडियो कॉल कर पूछती रहती हूं कि क्या वो ठीक हैं?'


'एयरपोर्ट पर सब संदेह की नजर से देख रहे थे': नीतू ने कहा, 'इंडिया लौटते वक्तएयरपोर्ट पर कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन ऐसा लगा जैसे फिल्म का कोई सीन चल रहा हो, यह भयावह था। वहां पैनिक स्थिति थी क्योंकि लोग मुझे संदेह की नजरों से देख रहे थे कि कहीं मैं वायरस कैरियर तो नहीं हूं लेकिन देश में एंट्री से पहले मेरा प्रॉपर चेक-अप हुआ और तब मुझे एंट्री हुई। मैं खुश हूं कि मैं सकुशल वापस आ गई और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neetu Chandra on her stay in California: it was difficult to survive there, food was limited


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UwBfOf

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: