Wednesday, March 11, 2020

मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने युवक पर हमला किया, बेेटे को बचाने आई मां की पिटाई से मौत

आगरा. एक युवक को मंदिर में शराब पी रहे अराजक तत्चों का विरोध करना भारी पड़ा गया। अराजक तत्वों ने युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई युवक की मां को भी बदमाशों ने पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।घटना का सीसीटीवी फुटेजसामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायतपर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस नेशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला थाना हरिपर्वत के बापू नगर का है। यहां बुधवार की शाममंदिर परिसर में छह लोग शराब पी रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह ने लोगों को मंदिर परिसर में शराब पीने से रोका तो विवाद शुरूहो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, शराब पी रहे लोगों ने मंगल पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मंगल जान बचाकर अपनी घर की तरफ भागा तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया और बुरी तरह पीटा।

बेटे मंगल का शोर सुनकर मां विमला देवी बचाव के लिए दौड़ी। लेकिन दबंगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और परिजन अस्पतान ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवक की पिटाई का सीसीटीवी वायरल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ICofRC

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: