Friday, March 27, 2020

लॉकडाउन तक मंदिर निर्माण के कार्यक्रम स्थगित, ट्रस्ट की अयोध्या में 4 अप्रैल को होने वाली बैठक टली

अयोध्या. तेजी से फैल रहेकोरोनावायरस संक्रमण के बीचराम मंदिर निर्माण को लेकर सारे कार्यक्रमलॉकडाउन लागू रहने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है किपीएम के अपील पर देश इस समय आइसोलेशन मेंहै। कोरोना संकट से निपटना देश की प्राथमिकता है।उत्तर प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 46 तक पहुंच गई है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र के मुताबिक ट्रस्ट की अयोध्या में बैठक 4 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। राम मंदिर निर्माण का पहला चरण रामलला को टेंट के मंदिर से फाइबर के एसी मंदिर में शिफ्ट करने का था,जो बुधवार को सम्पन्न हो गया है। अब रामलला मजबूत सुरक्षा कवच के मंदिर में विराजमान हो गए हैं।

ट्रस्ट के दूसरे सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के मुताबिक- अब भव्य राम मंदिर के गर्भ स्थल की जगह खाली हो गई है। जिसके समतलीकरण व निर्माण की दिशा में काम शुरू होना है। जिसकी भूमि पूजन के साथ शुरूआत होनी है। इस पर निर्णय ट्स्ट की अगली बैठक में होना था,जो कोरोना संकट को देखते हुए निरस्त हो गई है। कोरोनावायरस संकट को लेकर निर्मोही अखाड़ा मंदिर में राम नवमी पर होने वाले सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेंट से फाइवर के मंदिर में विराजमान रामलला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aj4tXw

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: