Saturday, March 28, 2020

सड़कों पर सन्नाटा; जरूरी सामनों की डोर-टू-डोर डिलीवरी, विदेश से आए लोगों की पहचान हो रही

गोरखपुर.21 दिन के लॉकडाउन का शनिवार कोचौथा दिन है। पुलिस लगातार लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दे रही है। लोगों को इस बात का भरोसा दिया जा रहा है कि जरूरत की चीजों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच प्रशासन ने पूरे जिले के ग्राम प्रधानों से कहा है कि वह अपने अपने गावों में विदेश से आए हुए लोगों की जानकारी करें। जिले के 100 से अधिक गावों में फागिंग की जा रही है। लोगों तक सभी सुविधाओं को घर तक पहुचाने के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया है, जिसमें सरकारी विभाग के आलाव दो-दो वालेंटियर्स भी बनाएं गए है।


कोरोना का संक्रमण तेजी से पूरे देश मे फैल रहा है। ऐसी स्थिति में केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना संकट से निजात दिला सकती है। भीड़ से भरीरहने वाली सड़कें, गलियां, चौराहों पर इस समय 24 घण्टे सन्नाटाफैला हुआ है। सन्नाटे के बीच सायरन बजाती हुई गाड़ियों को ही अब सड़क पर देखा जा रहा है।वहीं, अलग-अलग गांवों के ग्राम प्रधान, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, सरकारी साशन के दुकानदार, रोजगार सेवक, वालिंटियर लोगों को उनके घरों तक सभी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।तहसील क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों में दूसरे देश से आये लोगो की पर्याप्त संख्या भी है, जिनको चिन्हित कर उनके घर पर जाकर स्वास्थ परीक्षण कर उनको उनके घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। सभी गांवों में नियमित सफाईकर्मियों द्वारा सफाई, फागिंग, दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोरखपुर में कुत्तों को खाना खिलाते पुलिस अफसर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JnA8eu

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: