Friday, March 27, 2020

बुलंदशहर से अपनी ससुराल मेरठ आया मरीज निकला पॉजिटिव; पत्नी एवं 3 रिश्तेदारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया

मेरठ. उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा के रहने वाले एक मरीज को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह मरीज 26 मार्च की रात को मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार देर शाम को इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इसकी पत्नी और तीन रिश्तेदारों को भी देर रात आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू कर दी गई। इनकी रिपोर्ट शनिवार शाम तक आएंगी। बताया गया कि जिस मरीज में कोरोना पॉजिटिव मिला वह यहां अपनी ससुराल में आया था।

जानकारी के मुताबिक, मरीज की उम्र करीब 50 वर्ष है वह यहां महाराष्ट्र के अमरावती से अपनी ससुराल पहुंचा था। खुर्जा का रहने वाला यह व्यक्ति महाराष्ट्र में क्रॉकरी का काम करता है। जानकारी के अनुसार 19 मार्च की रात ट्रेन से वह शास्त्रीनगर स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था। उसने शहर में 20 मार्च को एक शादी समारोह में हिस्सा लिया। उसके बाद दो दिन वह के हुमायूं नगर एक अन्य रिश्तेदार के यहां रूका।

तबियत अधिक खराब होने पर उसके दो साले उसे वापस ससुराल ले आए। इस दौरान उसे किसी प्राइवेट डॉक्टर को भी दिखाया गया। 26 मार्च को जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तब ससुराल वाले उसे लेकर मेडिकल

अस्पताल पहुंचे जहां उसे भर्ती कर उसके ब्लड सैंपल लिये गए।

शुक्रवार देर शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी
शुक्रवार शाम को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐतिहात के तौर पर उसकी पत्नी और तीन रिश्तेदारों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। इनकी रिपोर्ट यदि पाजिटिव आती है तो मरीज और उसके रिश्तेदारों की ट्रैवल हिस्ट्री चैक कर अगला कदम उठाया जाएगा।

सीएमओ डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि बुलंदशहर के मरीज को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। उसके कांटेक्ट में आने वालों की भी जांच करायी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bulandshahr Coronavirus (COVID-19) News Update: Meerut Man Found Postive; Uttar Pradesh Corona Virus Cases Death Toll Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xtoMD5

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: