Friday, March 20, 2020

धमकी भरे कॉल आने पर बोलीं जसलीन मथारू- ‘मुझे नहीं पता वो मेरे परिवार को क्यों मारना चाहता है’

उमेश कुमार उपाध्याय, मुंबई. 'बिग बॉस 12' और 'मुझसे शादी करोगे' शो का हिस्सा रह चुकीं जसलीन मथारू इन दिनों धमकरीभरे कॉल्स से काफी परेशान हैं। होली के दिन जसलीन मथारू के पिता केसर मथारू को फोन कॉल्स आए थे जिसमें पैसों की मांग पूरी ना करने पर उनके परिवार को मारने की धमकी दी गई थी। मुंबई ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के बाद जसलीन ने इस मामले पर खुलकर बात की है।

इंटरव्यू के दौरान जसलीन के पिता केसर मथारू ने बताया कि उन्हें होली के दिन 10 मार्च को फोन आया था। एक शख्स ने उनसे पहले 25 लाख रुपए की मांग की और कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वो पूरे परिवार को खत्म कर देगा। पहले तो पूरे परिवार ने इसे होली का मजाक समझकर इग्नोर कर दिया मगर जब लगातार कॉल आने लगे तो परेशान होकर केसर मथारू ने ओशीवारा पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की।

कान्फ्रेंस लाइन पर जुड़ी जसलीन मथारू कहने लगी

इस मामले पर जब जसलीन से बातचीत हई तो उन्होंने बताया, 'मैं तो होली के दिन से घर से बाहर ही नहीं निकली हूं। एक तो कोरोना वायरस का डर, दूसरा पुलिस निगरानी रखे हुए हैं। इससे पहले मैं ‘मुझसे शादी करोगी’ में लॉक थी, वहां से आने के बाद अब इस चक्कर में अपने घर में लॉक हो गई हूं। मेरी तो होली का रंग भी भंग में पड़ गया। होली के दिन मैं नीचे ही नहीं उतर पाई। लोग होली मिलने घर आ रहे थे तो मैंने दरवाजा ही नहीं खोला। मैं यह नहीं कहूंगी कि डरी हुई हूं, कोई डरने वाली बात नहीं है। फिर भी सेफ्टी देखनी पड़ती है। सेफ्टी का ध्यान देते हुए नीचे नहीं उतर पा रही हूं।पता नहीं कौन यह सब कर रहा है'।

अनुप जलोटा से नहीं हो पाई बातचीत

यह सवाल करने पर कि आपके करीबी अनूप जलोटा हैं, क्या यह बात उनको बताया? अगर हां, तो उनका क्या कहना था? इस पर जसलीन के पिता कहने लगे, 'वह तो अभी 17 तारीख को लंदन से आए हुए हैं। उन्हें कोरोना वायरस के चक्कर में विराज होटल में रखा गया है। उनसे अभी तक बात नहीं हो पाई है। उनका जो टेस्ट हुआ है, उसकी रिपोर्ट आज आने वाली है। वह मिल जाएगी और वह आ जाएंगे। फिर उनसे बातचीत होगी'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jasleen Matharu said on the threatening call - 'I don't know why he wants to kill my family'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U2TnjQ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: