
बहराइच. कोरोनोवायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बरती जा रही है।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। साथ ही सीमा पर कोरोनावायरस जांच के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए लिहाज से एसएसबी जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इस बीच कोरोना वायरस का दहशत एसएसबी में भी फैलने लगा है। सीमा पर एसएसबी जवानों की जांच हुई। इसके बाद उन्हें ड्यूटी के लिए लगाया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर कोरोनावायरस की जांच के लिए सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर नेपाल से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। बुधवार से नेपाल से वाहन भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
सिर्फ मालवाहक वाहनों को मिलेगी इंट्री
उपजिलाधिकारी नानपारा रामआसरे वर्मा ने बताया कि रुपईडीहा में आवागमन करने वाले लोगों की जांच के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों के द्वारा आवागमन करने वाले लोगों की जांच की जाएगी। इसके बाद सभी को पैदल रुपईडीहा में प्रवेश दिया जाएगा। नेपाल से भारतीय क्षेत्र में सिर्फ माल वाहक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। इसका दिशा निर्देश उच्चाधिकारियों ने जारी कर दिया है। क्योंकि इन वाहनों में नेपाल राष्ट्र को काफी संख्या में खाद्य पदार्थ व पेट्रोलियम पदार्थ भेजा जाता है।
एसएसबी के कार्यावाहक कमांडेंट शैलैश कुमार ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा व जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसबी जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। अगैया बटालियन में तैनात जवानों को सीमा पर लगाया गया है।
वहीं कोरोना वायरस को लेकर एसएसबी जवानों में भी दहशत है। बुधवार को अगैया से रुपईडीहा पहुंचे एसएसबी जवानों की चिकित्सकों ने जांच की। जांच में सबकुछ सही मिलने पर उन्हें ड्यूटी के लिए हरी झंडी दी गई। सीमा पर भारत में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से नेपाल क्षेत्र में काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x4q8Ej
0 comments: