
लखनऊ. देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस तेज से अपना पांव पसार रहा है। इसके संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है। कोरोना की वजह में लोगों के मन में दहशत व्याप्त है। लॉकडाउन की वजह से कई जगहों पर सब्जी मंडियों से लेकर किराने की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में रहने वाले यूपी के मजदूर पैदल ही अपने घरों के ओर रवाना हो गए हैं।
300 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे आगरा

इस बीच लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर दूर दराज से सैकड़ों श्रमिक पैदल ही अपने शहरों को निकल पड़े। वहीं ताजनगरी के दर्जनों श्रमिक शुक्रवार की रात ताजनगरी पहुंचे। कानपुर के रहने वाले श्रमिक शुक्रवार देर रात ताजनगरी पहुंचे। यह सभी श्रमिक बाड़ी धौलपुर और जगनेर क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी श्रमिक तीन दिन से चल रहे पैदल अपने घरों के लिए निकल पड़े। 3 दिन से पैदल चलकर सभी श्रमिक आगरा पहुंचे।। श्रमिकों ने बताया तीन दिन से पैदल चलकर अपने घर पहुंचेंगे लेकिन रास्ते में खाने पीने की व्यवस्था मिल गई।
लॉकडाउन में अहमदाबाद से हजार किलोमीटर पैदल सफर पर निकले मजदूर

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है। लॉक डाउन के चलते जहां आम जनमानस घरों में कैद हैं।वहीं, मजदूर हजारों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की देर रात झांसी में देखने को मिला। जहां तकरीबन तीन दर्जन मजदूर पैदल चले जा रहे थे उन्हें बुंदेलखंड के अलग-अलग जनपदों तक पहुंचना था।
वाराणासी में मंडियों में फुटकर व्यापारियों के जाने पर रोक लगाई गई

कोरोना वायरस को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज ने मंडियों में फुटकर व्यपारियों के जाने पर रोक लगा दिया है।लाकडाउन के बावजूद कुछ मण्डियों में लोकल लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। इन दिनों बाजारों मण्डियों से सबसे महंगा नींबू हो गया है। चंदुआ सट्टी में नींबू 4 रुपये का बिक रहा है,वहीं ठेले वाले मोहल्लों कालोनियों गलियों में 8 से 10 रुपए का बेच रहे है। मंडी विक्रेता बता रहे है कि नींबू में विटामिन सी और रोग प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाता है। इसलिए खूब बिक रहा है।
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, डोर-टू-डोर हो रही जरूरी सामनों की डिलीवरी

चौरी चौरा कोरोना संकट के देखते हुए पूरे देश मे 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। शनिवार को लॉकडाउन का चौथा दिन है। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में स्वेच्छा रह रहे हैं। वही दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में लोगो तक सभी सुविधाओं को घर तक पहुचाने के लिए सभी गाँवो में आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया है।जिसमें सरकारी विभाग के आलाव दो -दो वालेंटियर्स भी बनाएं गए है। इस बीच पुलिसकर्मी जानवरों का ख्याल रखते भी नजर आए। गोरखपुर में पुलिसकर्मियों ने कुत्तों को भी खाना खिलाया ताकि इस महामारी में उनका भी पेट भर सके।
बुलंदशहर में अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाएं सील, बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी

बुलंदशहर में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि सीमाओं को सील करने के बाद वहां से सिर्फ बीमार और बहुत ही जरूरत के लिए लोगों को जांच पड़ताल के बाद ही निकलने दिया जा रहा है। जो नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर समेत 15 जिलों में कल तक का लॉकडाउन कर दिया है। इसे देखते हुए दनकौर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि दनकौर में हरियाणा की सीमा से सटे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर जाने वाले रास्ते को अट्टा फतेहपुर, अट्टा गुजरान और मकनपुर बांगर गांव के पास बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bxOHIB
0 comments: