
कानपुर. कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन का डॉकडाउन किया गया है। इस बीच बंदी का फायदा उठाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राशन और सब्जियों के निर्धारित मूल्य से अधिक कई गुना दामों पर बेचने वालें दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे 18 मुनाफाखोरों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस सादी वर्दी में ग्राहक बनकर राशन खरीदने जा रही है। कई गुना अधिक दामों पर आटा और खाद्य सामाग्री बेचने वालों को दबोचा जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सूमी ट्रेडर्स नाम से एक परचून की दुकान है। दुकानदार संजय 45 रुपए किलो आटा बेचा रहा है। इसके साथ ही राशन कई गुना महंगा बेचा रहा है। इस सूचना पर एक दरोगा ग्राहक बनकर वहां पहुचा। दरोगा ने दुकानदार से आटें का दाम पूछा तो दुकानदार ने आटे का दाम 45 रुपए किलो बताया। दरोगा ने एक किलो आटा खरीदने के बाद मौके से दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह से ग्वालटोली पुलिस ने दो सगे भाइयों सुरेश चंद्र गुप्ता और महेशचंद्र गुप्ता के साथ बलविंदर सिंह जनरल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार शहर मे विभिन्न थानों में अभियान चलाया गया । वहीं सब्जी मंडियों 80 रुपए किलो टमाटर और 40 रुपए किलो आलू बेचने को भी पुलिस गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WL0GOV
0 comments: