Friday, March 27, 2020

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 51; सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर लौटे आईएएस अधिकारी से सरकार ने मांगा स्पष्टीकरण

लखनऊ. देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोनावायरस तेज से अपना पांव पसार रहा है। इसके संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के छह नए मरीज मिले हैं। इससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों कीसंख्या बढ़कर 51 हो गई है। चार मरीज नोएडा में जबकि बुलंदशहर व आगरा में एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है। नोएडा में अब तक सबसे अधिक18 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं सिंगापुर और मलेशिया से हनीमून मनाकर करीब 10 दिन बाद लौटे केरल के एक आईएएस अधिकारी कोक्वारेंटाइन के नियमों का उलंघन करने के बाद अब सरकार ने उनसे जवाब मांगा है। आईएएस की लोकेशन केरल के उनके सरकारी आवास की जगह उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिलने के बाद सरकारी अमला सक्रिय हुआ था।

सिंगापुर से हनीमुन मनाकर लौटे थे एसडीएम अनुपम मिश्रा
यूपी के रहने वाले अनुपम मिश्रा कोल्लम जिले में एसडीएम हैं। उनकी हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने सिंगापुर और मलेशिया गए थे। वहां से वह 19 मार्च को वापस लौटे। शासन के एक अधिकारीने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। इसी नियम के मुताबिक वापस लौटने के बाद अनुपम को घर में क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया।

विदेश से आए 46092 यात्रियों की शुक्रवार को पहचान की गई
वहीं उत्तर प्रदेश में आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, पीलीभीत में दो, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बनारस, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत व बुलंदशहर में एक-एक मरीज संक्रमित हैं। राज्य संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार तक कोराना वायरस संक्रमण से प्रभावित देशों से आए 46092 यात्रियों की अब तकपहचान की गई। इनमें 4434 यात्रियों की शुक्रवार को पहचान की गई है। सभी को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। 137 को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 1994 ऐसे लोगों की पहचान की गई है तो पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे। इन सभी का स्वास्थ्य ठीक है।

1993 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 71 की आना बाकी
यूपी में अभी तक कोरोना वायरस के 2114 संदिग्ध लोगों के नमूने विभिन्न लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 1993 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 71 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी में अब तक 3710 एफआईआर दर्ज की गईं।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार शाम तक यूपी में 3710 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि जो लोग जहां पर हैं वो वहीं रहें। इसके बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं।

शुक्रवार को सीएम ने कई राज्यों के सीएम से बात की थी

सीएम ने अन्य राज्य वालों से किया आग्रह: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे अपने राज्यों में रहने वाले यूपी के नागरिकों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था करें। योगी ने कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं का खर्च वहन हम करेगें।

वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी कोरोना वायरस की इस जंग में प्रदेश सरकार के साथ है। उन्होंने आगे सीएम योगी को यह भी लिखा है कि सरकार सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varanasi Lucknow Coronavirus Lockdown Live | Read Corona Virus Lockdown {Curfew} In Uttar Pradesh Lucknow Kanpur Agra Gorakhpur Ghaziabad (COVID-19) Cases News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UC5JOU

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: