नई दिल्ली.कोराेना वायरस के संक्रमण के बीच राजधानी के लिए के लिए अच्छी खबर आ रही है। सफदरजंग अस्पताल से दिल्ली (उत्तम नगर) के एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज को छुट्टी मिल गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की। पीड़ित के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद 6 मार्च से सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब दिल्ली के 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोरोना के कुल सात पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसमें एक जनकपुरी निवासी 69 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई थी। शनिवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित मयूर विहार के पहले मरीज की छुटट्ी दी गई थी। रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाला उत्तम नगर निवासी मरीज तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला था।
विदेश लौटने केे बाद हुआ था संक्रमण
पीड़ित विदेश से लौटने पर संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित के संपर्क में आए कुल 287 लोगों की पहचान की। इसमें से 8 का सेंपल लिया गया था। वहीं, जनकपुरी निवासी मृतक महिला के बेटे की हालत स्थिर है। उसका इलाज सफदरजंग में चल रहा है। उसकी सेहत में सुधार होने पर उसे आईसीयू से बाहर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए 25 एंबुलेंेस को अलग रखा हुआ है। इनके स्टॉफ को मरीज को लाने-ले जाने की पूरी ट्रेनिंग और किट दी गई है। अभी 102 नंबर पर संदिग्ध मरीजों के संबंध में 25 से 30 कॉल आ रही है। वहीं, ऐसे केस में एंबुलेंस के लिए कॉल एजेंसियों और अस्पताल की तरफ से आ मिल रही है। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को 14 दिन तक अलग रखने के लिए दिल्ली में पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों व नरेला स्थित डीडीए फ्लैट में रखने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें कुल 5400 लोगों के लिए व्यवस्था की जाएगी। 1400 लोगों को दिल्ली पुलिस के झरौदा और वजीराबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा नरेला स्थित डीडीए के फ्लैट में 4 हजार लोगों को रखने की व्यवस्था होगी।
सरकार के निर्देश- सभी सरकारी अस्पताल तैयार रहें
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पताल को कोरोना वायरस से पीड़ितों के इलाज और आईसोलेटेट रखने के लिए तैयार रहने को कहा है। अभी सफदरजंग और आरएमएल को नोेडल सेंटर बनाने के अलावा सरकार के 19 और निजी 6 अस्पताल में आईसाेलेटेट वार्ड तैयार करवाए है। इसके अलावा अब ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी 250 बेड वाला वार्ड तैयार किया जा रहा है।
जामिया विवि ने छात्रों को हॉस्टल से घर जाने की सलाह दी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने छात्रों को एडवाइजरी जारी करके कहा है कि धीरे-धीरे दिल्ली में कोरोना वॉयरस संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है। अभी सभी कक्षाएं और परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। लाइब्रेरी, मेस, कैंटीन को भी ऐहतियातन बंद करना पड़ सकता है। ऐसे में छात्रों को ये बात अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए अपने घर के सुरक्षा और देखरेख वाले अपने घर के वातावरण में जाने के लिए सोचना चाहिए। जाने के पहले रूम का ताला लगाकर जाएं और अपने वार्डन को इसकी सूचना भी दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38PtWWZ

0 comments: