Saturday, March 21, 2020

चार सालों तक डिप्रेशन में थीं रश्मि देसाई, बोलीं- 'काम पर नहीं पड़ने दिया असर'

टीवी डेस्क. इन दिनों कलर्स के शो 'नागिन 4' में नजर आ रही रश्मि देसाई की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के दौरान भी उनकी जिंदगी के कई पहलू सामने आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने बताया कि वो चार सालों तक डिप्रेशन में रही हैं। इन सब के बीच उनके काम ने उन्हें इस डिप्रेशन से निकलने में मदद की थी।

हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया, 'मैं चार सालों तक डिप्रेशन में थी, मैं जिंदगी छोड़ना चाहती थी। मैं किसी का भी चेहरा नहीं देखना चाहती थी। जब आप जिंदगी में कुछ और चाहते हैं और कुछ और मिलता है, जब आपकी जिंदगी आपको सप्राइज देती है और इसे अपनाने के लिए तैयार ना हों तो आपको ये काफी मुश्किल लगता है'।

रश्मि ने बताया कि वो काम करने के कारण ही अपने डिप्रेशन से बाहर आ पाई हैं। उन्होंने बताया, 'प्रोफेशनली में काफी अच्छी हूं क्योंकि मैं ईमानदारी से अपना काम करती हूं। मुझे खुशी महसूस होता है जब मैं काम करती हूं। यहां तक की वो काम ही है जिससे में डिप्रेशन से बाहर आई हूं। ये मुझे ताकत देता है। जो भी मेरे साथ हुआ मैंने उसका असर कभी काम पर नहीं पड़ने दिया'।

'बिग बॉस 13' से निकलने के बाद रश्मि देसाई ने एकता कपूर के शो 'नागिन 4' में एंट्री कर ली है। 'उतरन' में तपस्या के किरदार से फेम हासिल करने के बाद वो 'दिल से दिल तक' में भी नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rashmi Desai was in depression for four years, did not let impact on work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UbKcxH

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: