Saturday, March 21, 2020

सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में 3 एफआईआर, पार्टियों में उनके संपर्क में आए 45 मेहमानों की रिपोर्ट निगेटिव आई

लखनऊ.देश में कोरोना पॉजिटिव मिलीं पहली सेलेब्रिटी सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ शुक्रवार रात लखनऊ के तीन थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गईं। लेकिन इनमें कई विसंगतियां समाने आई हैं। कनिका के मुंबई से लखनऊ पहुंचने की तारीख भी अलग लिखी गई। बताया गया है कि जब कनिका लंदन से मुंबई लौटीं तो एयरपोर्ट पर डॉक्टरों ने उन्हें घर में क्वारैंटाइन होने के लिए कहा था। लेकिन कनिका इसे नजर अंदाज करते हुए लखनऊ पहुंच गईं। यहां वे 3 पार्टियों और एक पारिवारिक आयोजन में शामिल हुई थीं। ऐसी ही एक पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत और बहू निहारिका के साथ पहुंची थीं। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए 45 लोगों के सैम्पल लिए थे, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंहसमेतसभी की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई।

कनिका पर जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप

  • जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर सरोजनी नगर थाने में कनिका पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज हुआ है। दो अन्य एफआईआर हजरतगंज और महानगर थाने में हुईं। इनमें कनिका पर सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है। लेकिन इनमें कई विसंगतियां सामने आई हैं।
  • सरोजनी नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, कनिका 14 मार्च को लखनऊ आई थीं। लेकिन उनके यहां पहुंचने की वास्तविक तारीख 11 मार्च है। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि सिंगर संक्रमण के साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। लेकिन तब यहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले किसी की अलग रखने की व्यवस्था नहीं थी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने एफआईआर में विसंगतियों की बात स्वीकार की है।

आईबी की मेहमानों पर नजर, अपार्टमेंट से परिवार घर छोड़ रहे

स्वास्थ्य विभाग ने कनिका के साथ पार्टियों में शामिल हुए सांसदों, नेताओं और वीवीआईपी की लिस्ट तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीएमओ के साथ मिलकर इंटेलिजेंट ब्यूरो भी कनिका के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जानकारी जुटा रहा है। कनिका 3 पार्टियों और एक पारिवारिक आयोजन में गई थीं, इनमें आने वाले सभी मेहमानों की लिस्ट खंगाली जा रही है। दूसरी ओर, कनिका आसपास मौजूद रहे 45 लोगों के सैम्पल लिए गए, शनिवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। कनिका लखनऊ के जिस अपार्टमेंट में रहती हैं। वहां से परिवार एहतियातन घर छोड़कर जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगर कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xXYY2i

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: