Monday, March 23, 2020

अपनी डरावनी तस्वीर शेयर कर रणवीर सिंह ने बताया क्वारेंटाइन से निकलकर कैसी होगी हालत

बॉलीवुड डेस्क. देश में कोरोनावायरस से बचने के लिए हर व्यक्ति इन दिनों अपने घरों में ही ज्यादातर समय बिता रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना होम स्टे एंजॉय कर रहे हैं। जनता कर्फ्यू के बाद रणवीर सिंह ने अपनी एक डरावनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो किसी भूत से कम नहीं लग रहे हैं। रणवीर का मानना है कि क्वारेंटाइन से बाहर आकर उनकी ऐसी ही हालत होने वाली है।

रविवार के दिन रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें रणवीर ने भूत की तरह लुक रखा है। आखों के नीचे काले घेरे के साथ रणवीर ने बालों की जटाएं बनाई हैं। इस भयंकर तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं क्वारेंटाइन से बाहर आकर'।

इस भयंकर तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन देखने के बाद उन्हें कई तरह की सलाह और फनी कमेंट्स मिल रहे हैं। उनकी तस्वीर पर उर्वशी रौतेला, आदिती राव हैदरी और दिया मिर्जा ने भी कमेंट किए हैं। रणवीर सिंह कई दिनों से अपने घर पर ही दीपिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। उन्होंने न्यूटेला खाते हुए भी अपनी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। एक वीडियो में रणवीर ने दिखाया कि उनके पास अपना नाम और अपनी हर फिल्म का नाम वाले न्यूटेला के बॉक्स हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh, sharing his scary picture with funny caption, said - 'Me coming out of quarantine'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UfmDnH

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: