
सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कर्ज में डूबे एक किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उधर मृतक किसान वेदपाल की पत्नी ने पंजाब नैशनल बैंक के फतेहपुर ब्रांच के मैनेजर राकेश कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम अल्लीवाला निवासी वेदपाल (50) ने कर्ज के कारण देहरादून हाइवे पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के सामने लगे पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी अपनी जेब में रख दिया था जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए बैंक के दो प्रबंधकों सहित कुल पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया। इसी आधार पर मृतक की पत्नी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यूपी में किसानों का बुरा हाल - प्रियंका गांधी
इस मामले में प्रियंका वाड्रा गांधी ने ट्वीट कर भाजपापर निशाना साधा। प्रियंका ने लिखा, 'यूपी में किसानों का बुरा हाल है। यहां किसानों को प्रताड़ित किया जाता है यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार झूठे कर्जमाफी का ढोल पीट रही है। प्रियका वाड्रा गांधी ने यह भी पूछा है कि सहारनपुर में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार के लिए सरकार के पास क्या जबाव है?'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TLuFEf
0 comments: