Friday, March 13, 2020

पति की पिटाई से आहत महिला ने अपनी तीन बेटियों व दिव्यांग देवर के साथ नदी में लगाई छलांग, चार की मौत

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों व देवर के साथ शुक्रवार सुबह सई नदी में कूद गई। गोताखोरों की मदद से स्थानीय लोगों ने महिला को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन चार अन्य की मौत हो गई। तीन शवों को बाहर निकाला गया है। जबकि एक बच्ची का शव अभी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

ये मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गुरुबख्श सिंह का पुरवा गांव निवासी रामकली शुक्रवार सुबह अपनी तीन बेटियों हिमांशी, देसीनी व रोशनी और दिव्यांग देवर के साथ पास के अघौरा गांव पहुंची। इस गांव के पास से सई नदी गुजरती है। रामकली अन्य चारों के साथ खुदकुशी करने के लिए नदी में कूद गई। इन लोगों को डूबते देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और डूब रही महिला को बचा लिया।

लेकिन अन्य सभी नदी में डूब गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देवर व 2 बेटियों के शव को नदी से बाहर निकलवाया है। अभी एक की तलाश जारी है। महिला ने बताया कि, उसके पति चरित्र पर शक करते हैं। दिव्यांग देवर के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हैं। उनकी पिटाई से तंग आकर ये कदम उठाया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नदी में तलाशा जा रहा बच्ची का शव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39TrNes

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: