
नई दिल्ली .दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात हुई बारिश के बाद बुधवार को देर रात बारिश हुई। दिन में तेज हवा के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 14.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 58-98 फीसदी के बीच रही। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच सभी केंद्रों पर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को ना सिर्फ हल्की बारिश होगी बल्कि तेज हवा भी चलेगी। 14 मार्च को सुबह हल्की धुंध या कोहरा भी रहा सकता है। इसके बाद दिन का मौसम साफ होगा। न्यूनतम सामान्य से 2-4 डिग्री तक नीचे रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान भी 2-3 डिग्री नीचे रहेगा। हालांकि दिन का पारा 16-17 मार्च को 27-28 डिग्री दर्ज होगा।
इधर, तेज हवा से उड़ा प्रदूषण, शादीपुर, पूसा, गुड़गांव समेत 10 जगह एक्यूआई 100 के नीचे
दिल्ली में पूर्वी दिशा से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने प्रदूषण को उड़ा दिया। इसके कारण औसत एयर क्वालिटी मॉडरेट की श्रेणी में आ गई। इतना ही नहीं दिल्ली के शादीपुर, पूसा समेत 9 सेंटर और गुड़गांव में यह संतोषजनक की श्रेणी में आ गई। इन इलाकों में एक्यूआई 100 के नीचे रहा।
गुरुवार और शुक्रवार को भी एयर क्वालिटी में सुधार की संभावना जताई गई है। सीपीसीबी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 116 दर्ज किया। दिल्ली में सबसे साफ एयर क्वालिटी शादीपुर इलाके में रही। यहां एक्यूआई 85 दर्ज किया गया। इसके अलावा अरबिंदो मार्ग पर 86, पूसा में 92, अलीपुर में 99 रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w1pOFX
0 comments: