Saturday, March 21, 2020

संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 24; दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपए देगी सरकार, वाराणसी में छात्रावासों को खाली करने का निर्देश

लखनऊ/वाराणसी/ नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। इस सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा। वहीं वाराणसी में तीन विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को 24 घंटे के भीतर खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। इस बीच उप्र में कोरोनवायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है। हालांकि सरकार का कहना है कि अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित नौ लोगोंकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है। सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है। यह शख्स फ्रांस से लौटा था। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा। अधिकारियों की तरफ से जारी आदेश में साफ लिखा है कि कोरोना का मरीज मिलने की वजह से सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी को पूरी तरह से (आवासीय टॉवर भी) सील किया जाता है। यह लॉकडाउन 21 तारीख को सुबह 10 बजे लगाया गया है और 23 तारीख को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। नोएडा का यह कोरोना का 5वां मामला है।

वहीं लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अब तक प्रदेश में 24 में कोरोनाजवायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 5, लखनऊ में 8, लखीमपुर खीरी में एक में कोरोना को पुष्टि हुई है। अब तक कुल 984 टेस्ट निगेटिव पाए गए जबकि 157 के टेस्ट का इंतजार है। अब तक एयरपोर्ट पर 24580 की थर्मल स्कैनिंग हुई है।

याेगी ने दिहाड़ी मजदूरों को एक एक हजार रुपए देने की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावायरस के चलते प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों को एक एक हजार रुपए देने का फैसला किया है। योगी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में हम रोज कमाकर खाने वालों के साथ हैं। वह घरों से न निकलें। हम प्रदेश के 35 लाख दिहाड़ी मजदूरों तथा खोमचे वालों को प्रति महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता देंगे। योगी ने कहा कि इसके साथ ठेला खोमचा रेहड़ी आदि वाले करीब 15 लाख है, इन्हें भी हम 1000 रुपए दिए जाएंगे।

वाराणसी में तीन विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को खाली करने का निर्देश
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने शहर के तीनों विश्वविद्यालयों (बीएचयू, विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय) को बंद कर दिया है। तीनों विश्वविद्यालय परिसर के सभी गतिविधियों को बंद करने के साथ ही छात्रों को हास्टल खाली करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। तीनों विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को हास्टल खाली करने के लिए 24 घंटे का मौका दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varanasi Lucknow Coronavirus Outbreak Live | Corona Virus Cases in UP Varanasi Lucknow Kanpur Agra Allahabad Ghaziabad (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wiYZNU

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: