Monday, March 9, 2020

गोरक्षनाथ मंदिर में 24 साल पुरानी परंपरा टूटी; भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में नहीं शामिल हुए पीठाधीश्वर योगी

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। कहा- बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर हम संकल्प लें कि, जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दहन कर देश को प्रगति पथ पर ले चलेंगे। वर्तमान में योगी अपने गृहजनपद गोरखपुर में हैं। वे साल 1996 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निकाली जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होते आए हैं। लेकिन कोरोनावायरस के चलते बीते 24 सालों में ये पहला अवसर है जब योगी आदित्यनाथ नरसिंह शोभायात्रा का हिस्सा नहीं है। दो दशक पुरानी ये परंपरा पहली बार टूटी है।

सीएम ने अबीर भभूत का लगाया टीका

सीएम योगी ने होली पर्व पर सुबह सात बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने अबीर, भभूत के साथ पूजा कर खुद को भभूत और अबीर का टीका लगाया। इसके बाद वहां मौजूद गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सतुआ बाबा आश्रम वाराणसी से संतोषदास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखपुर कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दासजी ने योगी आदित्यनाथ जी को अबीर का टीका लगाया। योगी ने भी उन सभी संतगणों को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।


कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार होली मिलन के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। मंगलवार सुबह भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से निकाली जाने वाली इस शोभायात्र में योगी 1996 से शामिल होते रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़ी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने इस क्रम को जारी रखा था। लेकिन आज वे शोभायात्रा में शामिल नहीं हुए।

शोभायात्रा के मीडिया प्रभारी मनोज जालान ने बताया कि मंगलवार सुबह शोभायात्रा निकलने से पहले संघ की शाखा लगी। प्रार्थना के बाद शोभायात्र का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे घंटाघर से किया गया। रंग-गुलाल खेलते हुए यह शोभायात्र मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होगी। यात्रामें नीले और काले रंग का प्रयोग वर्जित रहेगा।

फाग के बीच मंदिर में होगा होली मिलन
गोरखनाथ मंदिर में शाम चार बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते समारोह में आने वाले लोग उन्हें तिलक नहीं लगा सकेंगे। समारोह की होली गीतों से संगीतमय बनाने की जिम्मेदारी राकेश श्रीवास्तव निभाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम योगी ने भभूत का टीका लगाया।
योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना।
संतों ने योगी को तिलक कर होली की शुभकामनाएं दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ILwI5f

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: