Monday, March 2, 2020

'संदीप और पिंकी फरार' का फर्स्ट लुक रिलीज, पूरा हुआ 'बंटी और बबली 2' का दुबई शेड्यूल

बॉलीवुड डेस्क. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं, संदीप और पिंकी फरार में। मेकर्स ने फिल्म से दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन दिबाकर बैनर्जी ने किया है। फिल्म 20 मार्च को रिलीज हो रही है।

बंटी और बबली 2 का शेड्यूल रैप-अप : अबू धाबी में चल रहे बंटी और बबली 2 की शूटिंग शेड्यूल भी रैप अप हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी।फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी नजर आएंगी। डायरेक्शन वरुण वी शर्मा का है। जबकि इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म 26 जून को रिलीज होगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sandeep Aur Pinky Faraar Bunty and Babli 2 | Parineeti Chopra Arjun Kapoor Sandeep Aur Pinky Faraar First Look, Bunty and Babli 2 Film Shooting Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tfdmv4

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: