लखनऊ. प्रदेश सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में सत्र 2020-21 के लिए अपना चौथा बजट पेश किया। इस बार बजट का आकार 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ रूपए रखा गया है। इसमें 10 हजार 967 करोड़ की नई योजनाएं शामिल हैं। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि, जिस हालत में हमें प्रदेश मिला था, अगर वही हालत रहती तो आज हम कटोरा लेकर सड़क पर होते। लेकिन हम फाइव ट्रिलियन डॉलर तक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और युवाओं के रोजगार के माध्यम से पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश के समग्र विकास के लिए आज यह बजट पेश किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार का ये सबसे बड़ा बजट वित्तीय अनुशासन का पालन करता हुआ है। समग्र विकास को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए पूरा ध्यान दिया गया है।हमारा पहला बजट किसान पर आधारित था, दूसरा औद्योगिक विकास पर और तीसरा बजट महिला सशक्तिकरण के लिए था। आज का चौथा बजट युवाओं के विकास पर आधारित है।
सीएम ने कहा-युवाओ के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही हैं। हर शिक्षित बेरोजगार के लिए हमने योजना शुरू की है।हर जनपद में युवाओ का रोजगार बढ़ाने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षा मजबूत हो, इसके लिए भी बजट में व्यवस्था है। चिकित्सा शिक्षा के लिए भी अटल विश्वविद्यालय लखनऊ में बनाने का प्रावधान इस बजट में है। पुलिस के आधुनिकरण के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।
योगी ने कहा- 1947 से 2016 तक सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में थे। लेकिन 3 साल में हम 28 मेडिकल कॉलेज पर काम कर रहे हैं।महिला सशकितकरण की दृष्टि से मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत हम महिलाओं को 15 हजार का पैकेज दे रहे हैं।डिफेंस एक्सपो में देश में प्रदेश की क्षमता को देखा है।इस वर्ष के अंत तक हम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को आम जन के लिए खोलेंगे।प्रदेश के अंदर एयरकनेक्टिविटी के लिए एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर का हम निर्माण कर रहे हैं। प्रदेश में 11 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। इसके लिए बजट में भी व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश के अंदर किसानों को ध्यान में रखते हुए बटाईदार के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है। बटाईदार के लिए भी बीमा की व्यवस्था की गई है।किसानों को आधुनिकता से जोड़ने की व्यवस्था हमने बजट में किया है।प्रदेश के अंदर पेयजल की समस्या बड़ी थी। बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्रों में पानी की समस्या को खत्म करने का प्रावधान बजट में किया गया है।निराश्रित गौवंशो के भरण पोषण व गौ आश्रय स्थल बनाए जाने के सम्बंध में भी बजट में प्रावधान किया गया है। पर्यटन विकास के साथ रोजगार पर भी बजट में फोकस किया गया है।उत्तर प्रदेश सरकार का एक ऐतिहासिक बजट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Mc9kC
0 comments: