लखनऊ. योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र 2020-21 के लिए अपना चौथा बजट पेश किया। सरकार ने इस सत्र में बजट का आकार पांच लाख करोड़ के पार रखा है। मुख्यमंत्री योगी ने बजट को ऐतिहासिक बताया। कहा- इस बजट में युवा, किसान, महिला, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानून व्यवस्था समेत सभी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को समाहित किया गया है। वहीं, सपा, बसपा व कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने इस बजट को दिशाहीन व दलित विरोधी करार दिया है।
मायावती ने कहा- कागजी है बजट
बसपा प्रमुख मायावती ने टि्वट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास व यहां की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है। यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है, जो जनहित/जनकल्याण के मामलें में भाजपा की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है। यूपी सरकार के आज के बजट में जो भी बड़े-बड़े दावे/वादे किए गए हैं वे पिछले अनुभवों के आधार पर काफी खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं। केन्द्र की तरह यूपी सरकार ऐसे दावे व वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर तथा विश्वास से परे लगते हैं?
जितने गोवंश स्लाटर हाउस में नहीं कटे, उतने इस सरकार में मरे
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा- ये बजट गरीब विरोधी किसान, मजलूम, नौजवान, महिला विरोधी है। वित्त मंत्री ने शेरो शायरी कही, इनका बजट पुराने बोतल में नया पानी रखा है। केवल अनुमान पर आधारित बजट है, ये बजट दिशाहीन है। जितने गोवंश स्लाटर हाउस में नही कटे, उससे ज्यादा इस सरकार में गाय की मौत हुई।
योजना का नाम बदलकर सरकार ने पीठ थपथपाई: दीपक सिंह
कांग्रेस नेता विधानपरिषद दीपक सिंह ने कहा- इस बजट में सिर्फ अभिभाषण के सिवा कुछ नहीं है। इस बजट में सिर्फ एक ही बात है कि, इसमें दावे सिर्फ किताबी हैं। इसमे सिर्फ आयोजन की बात कही गई है। आईपीसी की धाराओं का जिक्र बजट में किया गया है। रोजगार के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं दिया है। सरकार ने सिर्फ योजनाओ के नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपाई है। कृषि कुम्भ की बात सरकार ने की है, सिर्फ आयोजन की बात कही गई, विद्युतीकरण के नाम पर सरकार ने सिर्फ अपना चेहरा चमकाया है। इसमें प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ जनता को गुमराह किया जा रहा है, प्रदेश को यह सरकार गर्त में ले जा रही है।
बजट सिर्फ प्रदेश को पीछे ले जाएगा: लालजी वर्मा
बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा- आज योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया। यह बजट अंध विश्वास को बढ़ाने वाला बजट है, नौजवान के लिए कुछ नहीं है। दलितों की अनदेखी की गई है। यह बजट सिर्फ प्रदेश को पीछे ले जाएगा।
असफल सरकार का खोखला बजट: अराधना मिश्रा
कांग्रेस विधानमंडल दल नेताआराधना मिश्रा ने योगी सरकार के बजट को असफल सरकार का खोखला बजट करार दिया है। कहा कि, पिछले वर्ष सरकार ने चार लाख का बजट रखा था। दो सप्लीमेंट्री बजट आया। जिसे सरकार अभी तक खर्च नहीं कर पाई है। इनके पास विकास की न नीति न नीयत। सरकार ने आज फिर एक लंबा चौड़ा बजट प्रस्तुत किया। लेकिन कोई नई योजना लेकर सरकार नहीं आई है। यह बजट दिशा हीन है।
बजट में 10 हजार 967 करोड़ की नई योजनाएं शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं, इसमें 10 हजार 967 करोड़ की नई योजनाएं शामिल हैं। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बोले- 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट औद्योगिक विकास व 2019-20 महिला सशक्तीकरण करने वाला था। 2020-21 का बजट युवाओं की शिक्षा, संवर्धन और रोजगार को समर्पित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37wWDHC
0 comments: