वाराणसी.वाराणसी में दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद दंपतीने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चों के शव एक कमरे में बेड पर मिले, दूसरे कमरे में पति और पत्नी के शव फांसी के फंदे से झूल रहे थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया- मौके से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी, अवसाद का जिक्र है।
घटनाआदमपुर थानेके मुकिमगंज कीहै। चेतन तुलस्यान पंखा कारोबारी थे। वह ऑर्डर लेकर पंखा बनाया करते थे।बताया जा रहा है कि उन्होंनेखुदकुशी से पहले हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी मृत पाए गए। आईजी जोन विजय सिंह मीणा और फॉरेंसिक टीम भी मौके परपहुंची।
आईजी ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया हैकि दंपति नेबेटे हर्ष औरबेटी गुनगुन को खाने में नींद की गोली दी। बेहोश होने पर दोनों को गला दबाकर मार दिया गया। इसके बाद चेतन औरउनकी पत्नी ऋतु ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद, कारोबार के चौपट होने से अवसाद ग्रस्त होना, आर्थिक मंदी आदि का उल्लेख है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Ssh0Y
0 comments: