लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश करेगी।वित्तमंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा मेंबजट पेश करेंगे।2020-21 का बजट युवाओं पर केंद्रित हो सकता है। यह पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है। योगी सरकार ने 2019-20 में करीब पौने 5लाख रुपए का बजट पेश किया था। युवाओं को खाली पड़े पदों पर भर्ती की उम्मीद बजट से है।
बेरोजगारों के लिए इंटर्नशिप योजना का हो सकता है ऐलान
बेरोजगारी को लेकर उठ रहे सवाल पर योगी सरकार के बजट में इस बार पूरा फोकस युवाओं पर रहने की उम्मीद है। छह महीने से साल भर तक बेरोजगार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए 2,500 रुपए प्रतिमाह नकद और इसके बाद प्लेसमेंट दिलाने की योजना है। मुख्यमंत्री गोरखपुर में इस स्कीम का एलान कर चुके हैं। इसे बजट में शामिल किया जा सकता है।अगर ऐसा हुआ तोइस बजट की यह सबसे आकर्षक स्कीम होगी।
यह घोषणाएं हो सकती हैं:
- आजमगढ़ और सहारनपुर में राज्य विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय
- नोएडा में पुलिस फोरेंसिक विश्वविद्यालय व नोएडा में ही राष्ट्रीय कौशल विकास विश्वविद्यालय
- तहसील स्तर आईटीआई और अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय
- व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास, सेवायोजन व तकनीकी शिक्षा से पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्लेसमेंट दिलाने की व्यवस्था
- विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती
पहले के बजट पर इन क्षेत्रों पर दिया गया था ध्यान
योगी सरकार के पहले बजट में किसान केंद्र में थे। 2017-18 के बजट में सरकार ने किसानों की ऋणमाफी पर फोकस किया। दूसरे बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर व छोटे-मझोले उद्योगों पर फोकस रहा। 2018-19 के बजट में एक साथ बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक नए एक्सप्रेस-वे का ऐलान हुआ। पूर्वांचल व लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर काम पहले से चल रहा था। एमएसएमई सेक्टर में जान फूंकने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट योजना लांच की गई। 2019-20 में सरकार ने महिलाओं और बेटियों पर फोकस बढ़ाया और ‘कन्या सुमंगला योजना’ सबसे बड़ी योजना के रूप में सामने आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SWsyw1
0 comments: