Monday, February 17, 2020

हिंदी विषय के साथ परीक्षाएं आज से; 56.07 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम ने राजधानी में परखी व्यवस्थाएं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। इस परीक्षा में इंटरमीडिएट के 25,84,511 छात्र तो वहीं हाईस्कूल के 30,20,607 छात्र भाग लेंगे। कुल 56,07,118 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए एक लाख 91 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं। सुबह आठ बजे से 11:15 बजे तक पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र हिंदी की परीक्षा दे रहे हैं। जबकि, शाम की पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट के छात्र पहले दिन हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा देंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा- किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे नकल
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को राजधानी में सिल्वर जुबली कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बनाए गए राज्य स्तरीय एकीकृत मॉनिटरिंग सेंटर का भी जायजा लिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि, छात्र तनावमुक्त होकर होली का पर्व मनाएं, इसके चलते होली से पहले परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि, नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है। हर कक्षा में सीसीटीवी रिकॉर्डर के साथ लगाए गए हैं। किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने देंगे।

15 दिनों के भीतर संपन्न हो जाएंगी परीक्षाएं

हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों के भीतर 3 मार्च को समाप्त हो जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन में यानी 6 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। 2019 में हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 दिन (वर्किंग डेज) चली थीं और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 दिन में समाप्त हुईं थीं। हाईस्कूल की परीक्षाओं में जहां लड़कों की संख्या 16,60,738 है तो वहीं लड़कियों की संख्या 13,61,869 है। इसी प्रकार 12वीं में 14,63,390 लड़के और 11,21,121 लड़के लड़कियां इस साल परीक्षा में भाग लेंगी।

275 अति संवेदनशील केंद्रों पर खास नजर

नकल विहीन परीक्षा के लिए करीब 700 संवेदनशील और 275 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की खास नजर है। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम में 60 मॉनिटर लगाए गए हैं। वहीं हर जिले में भी कंट्रोल रूम बनाया गए हैं, जहां जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी तैनात किया गया है। संवेदनशील जिलों में सिली हुई कॉपियां भेजी गई हैं। उत्तर पुस्तिकाएं इस बार चार रंगों में हैं। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गुलाबी, पीले, हरे व नीले रंग की हैं। इस बार उत्तर पुस्तिकाएं में क्रमांक भी दर्ज होगा ताकि बाहरी कॉपियों से इन्हें बदला न जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परीक्षा देने पहुंचे हाईस्कूल के छात्र।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SXn0kC

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: